तमिलनाडु: पीएमके का बीजेपी से गठबंधन
तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी को अब एस रामदास की पीएमके (पट्टाली मक्कल काची) का साथ मिला है.
पीएमके ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल होने का ऐलान किया.पार्टी ने कहा है कि वो तमिलनाडु में बीजेपी के साथ मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी.
बताया जा रहा है कि पार्टी के ज्यादातर पदाधिकारी और कैडर चाहते थे कि उनकी पार्टी का एआईएडीएमके के साथ गठबंधन हो. लेकिन पीएमके संस्थापक एस रामदास और उनके बेटे और पार्टी अध्यक्ष अंबुमणि रामदास की मौजूदगी में हुई बैठक में बीजेपी के साथ गठबंधन करने का फ़ैसला लिया गया. अंबुमणि रामदास देश के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं.
Leave Comments