Home / भारत

तमिलनाडु: पीएमके का बीजेपी से  गठबंधन

तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी को अब एस रामदास की पीएमके (पट्टाली मक्कल काची) का साथ मिला है.

तमिलनाडु: पीएमके का बीजेपी से  गठबंधन

तमिलनाडु में  भारतीय जनता पार्टी को अब एस रामदास की पीएमके (पट्टाली मक्कल काची) का साथ मिला है.

पीएमके ने  बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल होने का ऐलान किया.पार्टी ने कहा है कि वो तमिलनाडु में बीजेपी के साथ मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

PMK accepts BJP's leadership in Tamil Nadu for 2024 polls: Know  significance of Ramadoss-led party – India TV

बताया जा रहा है कि पार्टी के ज्यादातर पदाधिकारी और कैडर चाहते थे कि उनकी पार्टी का एआईएडीएमके के साथ गठबंधन हो. लेकिन पीएमके संस्थापक एस रामदास और उनके बेटे और पार्टी अध्यक्ष अंबुमणि रामदास की मौजूदगी में हुई बैठक में बीजेपी के साथ गठबंधन करने का फ़ैसला लिया गया. अंबुमणि रामदास देश के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं.

 

You can share this post!

अदानी समूह के खिलाफ अमेरिका में जांच का दायरा बढ़ेगा

डेंगू पर कामयाबी;  वैक्सीन का दावा

Leave Comments