Home / भारत

तमिलनाडु;कमला हैरिस का समर्थन उनके  नाना-नानी  के गांव में लगे पोस्टर,पूजा भी हुई 

कमला हैरिस के समर्थन में तमिलनाडु के गांव थुलासेंद्रापुरम में पोस्टर लगाए गए हैं.वही उनकी जीत की कामना के साथ  पूजा भी की गई 

तमिलनाडु;कमला हैरिस का समर्थन उनके  नाना-नानी  के गांव में लगे पोस्टर,पूजा भी हुई 

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थन में तमिलनाडु के गांव थुलासेंद्रापुरम में पोस्टर लगाए गए हैं.वही उनकी जीत की कामना के साथ  पूजा भी की गई 


 

 

कमला हैरिस के नाना और नानी भारत के दक्षिणी शहर चेन्नई से 300 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव थुलासेंद्रापुरम में रहते थे.



 

कमला हैरिस की जड़ें भारतीय परंपराओं से जुड़ी हैं. अंग्रेजी अखबार द हिंदू में छपी खबर के मुताबिक, माँ की मृत्यु के बाद वो हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक उनकी अस्थियां समुद्र में प्रवाहित करने अपनी बहन के साथ चेन्नई आई थीं.

2021 में अमेरिका की पहली महिलाऔर दक्षिण एशियाई मूल की उप-राष्ट्रपति बनी कमला हैरिस ने इतिहास रच दिया था.

You can share this post!

योगी आदित्यनाथ जैसा बनना होगा; गृह मंत्री पर भड़के पवन कल्याण 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रणनीतिक साझेदारी लगातार बढ़ रही ;एस जयशंकर

Leave Comments