तमिलनाडु: तिरुवल्लुवर की भगवा तस्वीर पर विवाद, कांग्रेस ने राज्यपाल को वापस बुलाने की मांग की
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि द्वारा तिरुवल्लुवर दिवस पर संत कवि की भगवा रंग में चित्रित तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद विवाद खड़ा हो गया है
- Published On :
16-Jan-2025
(Updated On : 16-Jan-2025 10:51 am )
तमिलनाडु: तिरुवल्लुवर की भगवा तस्वीर पर विवाद, कांग्रेस ने राज्यपाल को वापस बुलाने की मांग की
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि द्वारा तिरुवल्लुवर दिवस पर संत कवि की भगवा रंग में चित्रित तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस नेता के. सेल्वापेरुन्थागई ने इस कदम को अस्वीकार्य बताया और केंद्र सरकार से राज्यपाल को तुरंत वापस बुलाने का आग्रह किया।राज्यपाल रवि ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में तिरुक्कुरल के रचयिता तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने संत कवि की ऐसी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए, जिसमें तिरुवल्लुवर भगवा वस्त्र, रुद्राक्ष की माला और धार्मिक चिह्नों के साथ दिखाए गए थे। इस तस्वीर को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने कड़ी आपत्ति जताई।
राज्यपाल ने अपने संबोधन में तिरुवल्लुवर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने भारत की सनातन सभ्यता और सही आचरण की शिक्षा को अपने जीवन और रचनाओं के माध्यम से परिभाषित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तिरुवल्लुवर का "बड़ा भक्त" बताते हुए धन्यवाद भी दिया।
कांग्रेस नेता सेल्वापेरुन्थागई ने इसे "तिरुवल्लुवर का अपमान" करार देते हुए कहा कि यह कानून और तमिल परंपरा दोनों के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त तिरुवल्लुवर की पारंपरिक तस्वीर का उपयोग करने के बजाय, धार्मिक झुकाव वाले चित्रण का चयन करके राज्यपाल ने न केवल तमिलनाडु सरकार बल्कि तमिल समाज की भावनाओं का भी अपमान किया है।
यह विवाद तमिलनाडु में पहले से ही राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच चल रहे तनाव को और गहरा सकता है। कांग्रेस और अन्य दलों ने केंद्र से राज्यपाल को हटाने की मांग करते हुए इसे तमिल संस्कृति और परंपरा का उल्लंघन बताया है।
Previous article
मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी पर मेटा बैकफुट पर, भारत से माफी मांगी
Next article
इसरो का ऐतिहासिक कदम: भारत ने सफलतापूर्वक की सैटेलाइट डॉकिंग
Leave Comments