Home / भारत

संबित पात्रा  भगवान जगन्नाथ मोदी भक्त ; नवीन पटनायक नाराज 

बीजेपी नेता और ओडिशा के पुरी से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी संबित पात्रा की एक टिप्पणी के बाद ओडिशा और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया दी है.

संबित पात्रा  भगवान जगन्नाथ मोदी भक्त ; नवीन पटनायक नाराज 

 

बीजेपी नेता और ओडिशा के पुरी से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी संबित पात्रा की एक टिप्पणी के बाद ओडिशा और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया दी है.संबित पात्रा का एक वीडियो सोमवार को वायरल हुआ, जिसमें वह ओड़िया भाषा में 'भगवान जगन्नाथ को पीएम मोदी का भक्त' बता रहे हैं. हालांकि, आलोचना के बाद संबित पात्रा ने इसे अपनी भूल बताया है और माफ़ी मांगी है.

भगवान जगन्नाथ को PM मोदी का 'भक्त' बताकर घिरे संबित पात्रा, चौतरफा आलोचना  के बाद मांगी माफी - Sambit Patra calls Lord Jagannath a 'devotee' of PM Modi,  apologized after criticism NTC -

संबित पात्रा के इस बयान पर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कहा, "महाप्रभु को किसी अन्य इंसान का भक्त बताना भगवान का अपमान है. इसने दुनियाभर में रह रहे करोड़ों जगन्नाथ भक्तों और ओडिशा के लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाया है. भगवान ओड़िया अस्मिता का सबसे बड़ा प्रतीक हैं. महाप्रभु को किसी इंसान का भक्त बताना बिल्कुल निंदनीय है.

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, "मैं बीजेपी के पुरी लोकसभा उम्मीदवार के दिए बयान की कड़ी निंदा करता हूं और बीजेपी से भगवान को किसी भी राजनीतिक बयानबाज़ी से ऊपर रखने की अपील करता हूं. ऐसा करके आपने ओड़िया अस्मिता को गहरी चोट पहुंचाई है और ओडिशा के लोग इसे लंबे समय तक याद रखेंगे.

You can share this post!

किर्गिस्तान में रहने वाले भारतीय छात्रों के लिए उठाएं कदम ;ओवैसी

प्रोजेक्ट उद्भव में वेदों, पुराणों, उपनिषदों और अर्थशास्त्र जैसे प्राचीन ग्रंथों का गहराई से अध्ययन किया गया;सेना प्रमुख

Leave Comments