Home / भारत

डेंगू पर कामयाबी;  वैक्सीन का दावा

हैदराबाद स्थित इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड (आईआईएल) ने डेंगू से बचाव का टीका तैयार करने का दावा किया है

डेंगू पर कामयाबी;  वैक्सीन का दावा

हैदराबाद स्थित इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड (आईआईएल) ने डेंगू से बचाव का टीका तैयार करने का दावा किया है. आईआईएल के प्रबंध निदेशक डॉ के आनंद कुमार ने दावा किया है कि यदि सब कुछ ठीक रहा, तो इसके सभी परीक्षण पूरे होने के बाद लगभग दो साल  में यह टीका लोगों को लगाया जा सकेगा. डॉ कुमार ने बताया है कि इस टीके के पहले चरण का परीक्षण पूरा कर लिया गया है जब​कि दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण जल्द ही शुरू होंगे.

Dengue Vaccine Will Be Available In Markets Soon. - Amar Ujala Hindi News  Live - Dengue Vaccine:जल्द बाजार में उपलब्ध होगी डेंगू की वैक्सीन, तीसरे  चरण में 10 हजार से अधिक लोगों पर परीक्षण

एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में डेंगू के 10 करोड़ मामले हर साल सामने आते हैं. वहीं भारत में लगभग 3.5 करोड़ मामले हर साल पाए जाते हैं.

 

You can share this post!

तमिलनाडु: पीएमके का बीजेपी से  गठबंधन

डीएमके; सत्ता में आए तो राज्यपाल की ताकत कम करेंगे

Leave Comments