डेंगू पर कामयाबी; वैक्सीन का दावा
हैदराबाद स्थित इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड (आईआईएल) ने डेंगू से बचाव का टीका तैयार करने का दावा किया है. आईआईएल के प्रबंध निदेशक डॉ के आनंद कुमार ने दावा किया है कि यदि सब कुछ ठीक रहा, तो इसके सभी परीक्षण पूरे होने के बाद लगभग दो साल में यह टीका लोगों को लगाया जा सकेगा. डॉ कुमार ने बताया है कि इस टीके के पहले चरण का परीक्षण पूरा कर लिया गया है जबकि दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण जल्द ही शुरू होंगे.
एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में डेंगू के 10 करोड़ मामले हर साल सामने आते हैं. वहीं भारत में लगभग 3.5 करोड़ मामले हर साल पाए जाते हैं.
Leave Comments