Home / भारत

कनाडा जाने वाले छात्र सावधान ;जालसाजों से बचें , दस हजार  छात्र संकट में हैं  

जालसाज एजेंटों के चक्कर में पड़े दस  हजार छात्र  अब संकट में  हैं 

कनाडा जाने वाले छात्र सावधान ;जालसाजों से बचें , दस हजार  छात्र संकट में हैं  

कनाडा से भारत जाने वाले छात्रों की संख्या बहुतायत में है  कुछ छात्र तो परिचितों के बूते कनाडा चले जाते  है मगर जिन छात्रों का वहां  कोई नहीं वे एजेंट के भरोसे रहते है ऐसे छात्रों के लिए ये खबर ध्यान देने वाली है , दरअसल छात्रों की कनाडा जाने की इच्छा को देख कनाडा भेजने वाले एजेंट्स की भरमार भी है कुछ एजेंट्स तो ईमानदार है मगर इनमें  कई जालसाज भी हैं ऐसे ही जालसाज एजेंटों के चक्कर में पड़े दस  हजार छात्र  अब संकट में  हैं  आप देखिए आंकड़ा दस हजार छात्रों का है जालसाज एजेंट्स ने कॉलेज व यूनिवर्सिटी के फर्जी लेटर ऑफ इंटेंट एलओआई और फर्जी ऑफर लेटर का इस्तेमाल कर 10 हजार युवाओं को कनाडा स्टडी के लिए पहुंचा दिया।

कनाडा को एक बार में 85 हजार करोड़ का 'झटका' दे सकते हैं भारतीय छात्र! जानिए  कैसे - india canada diplomatic tensions how much money indian students  spend for study in canada -

कनाडा सरकार के इस खुलासे के बाद हड़कंप मच गया है । कॉलेज संचालक भी जांच के दायरे में हैं जांच की जा रही है कि उन्होंने दस्तावेजों की पुष्टि किए बिना दाखिल क्यों दे दिया? कनाडा के इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटीजनशिप कनाडा डिपार्टमेंट ने 2024 में स्टूडेंट वीजा के लिए जमा किए गए 10 हजार से ज्यादा फर्जी एडमिशन ऑफर लेटर पकड़े हैं। । कनाडा की सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट वीजा एप्लीकेशन को क्राॅस चेक किए गए। जांच के दौरान 5 लाख में से 93 फीसदी एप्लीकेशन सही पाए गए, लेकिन 2 फीसदी एप्लीकेशन में फर्जी दस्तावेज मिले। कई मामलों में, कॉलेज-यूनिवर्सिटी भी वीजा के लिए जमा किए गए एडमिशन लेटर की पुष्टि नहीं कर पाए। पिछले साल कनाडा में एक बड़ा फ्रॉड सामने आया था। कई सारे भारतीय छात्रों को भारत के एक फर्जी कंसल्टेंट ने नकली एडमिशन लेटर के साथ कनाडा भेज दिया। कनाडा पहुंचने पर जब इस बात का खुलासा हुआ तो छात्रों को वापस भारत भेजा गया।

You can share this post!

पीएम मोदी को एक और पुरस्कार ;इस बार वैश्विक शांति पुरस्कार, 

चीन पर वार,  इलेक्ट्रॉनिक गैजेट कंपनियों को पुचकार ;5 अरब डॉलर का प्रोत्साहन 

Leave Comments