Home / भारत

मतगणना के शुरुआती रुझान आने के बाद लुढ़का शेयर बाज़ार

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के शुरुआती रुझान सामने आने के बाद मंगलवार सवेरे शेयर बाज़ार खुलने के बाद से तुंरत गिरना शुरू हो गया.

मतगणना के शुरुआती रुझान आने के बाद लुढ़का शेयर बाज़ार

 

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के शुरुआती रुझान सामने आने के बाद मंगलवार सवेरे शेयर बाज़ार खुलने के बाद से तुंरत गिरना शुरू हो गया.

बीएसई सेंसेक्स के अनुसार सोमवार को बाज़ार भारी उछाल के साथ 76,400 से अधिक पर बंद हुआ था.लेकिन मंगलवार को बाज़ार दो हज़ार अंक गिर गया है.

हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ने लगाई छलांग, इन शेयरों में हो गया जबर्दस्त  मुनाफा - India TV Hindi

वहीं निफ्टी इन्डेक्स आज सवेरे 23,179.50 पर खुला लेकिन शुरूआती दौर में ही 654 अंक गिर कर 22,609 पर पहुंच गया है.

 

You can share this post!

एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत ; शेयर बाज़ार तेजी  से चढ़ा

भाजपा उत्तर प्रदेश में भाजपा को सबसे ज्यादा नुकसान; जोड़-तोड़ की कोशिशें शुरू

Leave Comments