स्टालिन में उपमुख्यमंत्री क्या मंत्री बनने की भी परिपक्वता नहीं;तिरुपति
तमिलनाडु बीजेपी के उपाध्यक्ष नारायणन तिरुपति ने राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यंत्री बनाने पर राज्य सरकार पर हमला बोला है.
भाजपा नेता नारायणन तिरुपति ने कहा हम इससे इनकार नहीं करते हैं कि मंत्री या उपमुख्यमंत्री नियुक्त करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, लेकिन उदयनिधि स्टालिन में उपमुख्यमंत्री बनने की परिपक्वता नहीं है, बल्कि वो तो मंत्री बनने के लिए भी परिपक्व नहीं हैं.
नारायणन तिरुपति ने उदयनिधि स्टालिन के सनातन पर दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कहा है कि ऐसे व्यक्ति तो उपमुख्यमंत्री बनाया जाना तमिलनाडु सरकार की बात है.
नारायण तिरुपति के अलावा बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी सवाल किया है कि क्या उदयनिधि को सनातन पर दिए गए उनके बयान का पुरस्कार दिया गया है.
इससे पहले शनिवार को तमिलनाडु सरकार ने मंत्रिमंडल में फेरबदल का फैसला लिया, जिसमें कुछ चेहरों की मंत्री के तौर पर वापसी हुई है.
गौरतलब है कि पिछले साल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को मिटाने के मुद्दे को लेकर हो रहे एक सम्मेलन में कहा था, 'सनातन धर्म मलेरिया, डेंगू की तरह है जिसे मिटाना जरूरी है.
Leave Comments