नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके इन दिनों भारत यात्रा पर हैं। सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद दिसानायके ने कहा कि मैंने भारत के प्रधानमंत्री को यह आश्वासन दिया है कि हम अपनी जमीन को किसी भी तरह से भारत के हितों खिलाफ इस्तेमाल नहीं होने देंगे। भारत के साथ सहयोग निश्चित रूप से बढ़ेगा। मैं भारत के लिए अपने निरंतर समर्थन का आश्वासन देना चाहता हूं।
सोमवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से उनकी मुलाकात हुई। श्रीलंका में इसी साल 22 सितंबर को वामपंथी नेता दिसानायके ने राष्ट्रपति चुनावों में जीत दर्ज की थी। उन्होंने वामपंथी पार्टियों के गठबंधन नेशनल पीपल्स पावर की तरफ से राष्ट्रपति चुनाव लड़ा था। तब से यह माना जा रहा था कि राष्ट्रपति बनने के बाद वे अपनी पहली यात्रा के लिए दिसानायके चीन को चुनेंगे, लेकिन उन्होंने भारत आना उचित समझा। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी किया। दिसानायके ने जहां भारत की चिंता को दूर करने की कोशिश की, वहीं, पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि भारत इस मुश्किल घड़ी से उबरने के लिए श्रीलंका का साथ देगा।
पीएम मोदी ने कहा-रिश्तों में नई उर्जा का संचार होगा
इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए उन्होंने भारत को चुना है। इस यात्रा से दोनों देशों के रिश्तों में नई ऊर्जा का संचार होगा। हम इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि हमारे सुरक्षा हित आपस में जुड़े हुए हैं। हमने रक्षा सहयोग समझौते को जल्द ही अंतिम रूप देने का फैसला किया है।
Leave Comments