श्रीलंका में वामपंथी झुकाव वाले अनुरा कुमारा दिसानायके के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पहली बार कोलंबो पहुँचे हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.विदेश मंत्री ने लिखा है, दोबारा कोलंबो आकर अच्छा लग रहा है.
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मुलाकात पर खुशी जताते हुए अपने एक्स पोस्ट में लिखा था कि दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और इसे गहरा करने पर अच्छी बातचीत हुई है.
अब 22 सितंबर को आए नतीजों में वामपंथी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके ने श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की थी. आमतौर पर वामपंथी विचारधारा वाली सरकारों को वैचारिक रूप से चीन के करीब माना जाता है. ऐसे में भारत के लिए भी इसे चुनौती के रूप में देखा जा रहा है.
Leave Comments