श्रीलंका; मीडिया में पीएम मोदी के बयान पर गुस्सा
कच्छतिवु द्वीप पर पीएम मोदी, बीजेपी और कांग्रेस के आरोप-प्रत्यारोप के बाद इस पर श्रीलंका में भी बहस शुरू हो गई है
- Published On :
04-Apr-2024
(Updated On : 06-Apr-2024 02:56 pm )
श्रीलंका; मीडिया में पीएम मोदी के बयान पर गुस्सा
कच्छतिवु द्वीप पर पीएम मोदी, बीजेपी और कांग्रेस के आरोप-प्रत्यारोप के बाद इस पर श्रीलंका में भी बहस शुरू हो गई है.इस मसले पर अब तक श्रीलंका के विदेश मंत्रालय का कोई बयान नहीं आया है लेकिन वहाँ के मीडिया ने इस पर कड़ा रुख दिखाया है.

हालांकि, अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस से श्रीलंका सरकार में मंत्री जीवन थोड़ामन ने कहा था कि इस मुद्दे पर भारत सरकार से उनकी कोई बात नहीं हुई है, अगर इस तरह की बात होती है तो इसका जवाब विदेश मंत्रालय देगा.वहीं, श्रीलंका के मीडिया ने इस मुद्दे को बेहद गंभीरता से उठाया है.साथ ही श्रीलंका के मछुआरों के संगठनों ने श्रीलंका सरकार से मांग की है कि वो भारत सरकार के साथ इस मुद्दे को ज़ोर-शोर से उठाए.
Next article
संदेशखाली ;हाई कोर्ट ने कहा- अगर 1% भी सच है तो यह शर्मनाक है
Leave Comments