दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 31 मई के आसपास केरल पहुंचने की संभावना,
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 31 मई के आसपास केरल पहुंचने का अनुमान है
- Published On :
16-May-2024
(Updated On : 17-May-2024 11:13 am )
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 31 मई के आसपास केरल पहुंचने की संभावना,
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 31 मई के आसपास केरल पहुंचने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दीआईएमडी ने कहा, इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 31 मई को केरल पहुंचने का अनुमान है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बुधवार को कहा, यह जल्दी नहीं है। यह सामान्य तारीख के करीब है क्योंकि केरल में मॉनसून की शुरुआत की सामान्य तारीख एक जून है।

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 150 वर्षों में केरल में मॉनसून की शुरुआत की तारीख में व्यापक रूप से भिन्नता रही है, जिसके तहत राज्य में मॉनसून ने सबसे जल्दी 11 मई, 1918 को जबकि सबसे देरी से 18 जून, 1972 को दस्तक दी थी।
Previous article
स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फ़िको पर हमला ; नरेंद्र मोदी ने की निंदा
Next article
केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत मिली है, क्लीनचिट नहीं; अमित शाह
Leave Comments