Home / भारत

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 31 मई के आसपास केरल पहुंचने की संभावना, 

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 31 मई के आसपास केरल पहुंचने का अनुमान है

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 31 मई के आसपास केरल पहुंचने की संभावना, 

 

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 31 मई के आसपास केरल पहुंचने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने  यह जानकारी दीआईएमडी ने कहा, इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 31 मई को केरल पहुंचने का अनुमान है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बुधवार को कहा, यह जल्दी नहीं है। यह सामान्य तारीख के करीब है क्योंकि केरल में मॉनसून की शुरुआत की सामान्य तारीख एक जून है।


Southwest Monsoon Likely To Reach Kerala Around May 31: Imd - Amar Ujala  Hindi News Live - Monsoon Update:दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 31 मई के आसपास  केरल पहुंचने की संभावना, मौसम विभाग का ...

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 150 वर्षों में केरल में मॉनसून की शुरुआत की तारीख में व्यापक रूप से भिन्नता रही है, जिसके तहत राज्य में मॉनसून ने सबसे जल्दी 11 मई, 1918 को जबकि सबसे देरी से 18 जून, 1972 को दस्तक दी थी।

 

You can share this post!

स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फ़िको पर हमला ; नरेंद्र मोदी ने की निंदा 

केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत मिली है, क्लीनचिट नहीं; अमित शाह 

Leave Comments