कुछ मेरी मान लेते हैं, कुछ मैं उनकी मान लेता हूं;जयंत चौधरी
इंडिया गठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ जाने वाले राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) प्रमुख जयंत चौधरी ने जाटों की नाराज़गी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. ऐसा माना जा रहा था कि एनडीए के साथ जाने की वजह से जाट समुदाय आरएलडी से खुश नहीं है.आरएलडी अध्यक्ष से यही सवाल किया गया कि एनडीए में जाने के बाद उनसे जाट काफ़ी नाराज़ दिखाई दे रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा, मुझसे तो अक़्सर नाराज ही रहते हैं. मना लेता हूं. कुछ मेरी मान लेते हैं, कुछ मैं उनकी मान लेता हूं.
जयंत चौधरी ने ये भी बताया कि एनडीए गठबंधन में उन्हें यूपी की दो लोकसभा सीटें मिली हैं, जिस पर उम्मीदवार भी घोषित कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें हर सीट पर जीत नजर आ रही है क्योंकि विपक्ष के पास जनता तक ले जाने के लिए मुद्दे ही नहीं हैं.
Leave Comments