Home / भारत

कुछ मेरी मान लेते हैं, कुछ मैं उनकी मान लेता हूं;जयंत चौधरी 

इंडिया गठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ जाने वाले राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) प्रमुख जयंत चौधरी ने जाटों की नाराज़गी को लेकर प्रतिक्रिया दी है

कुछ मेरी मान लेते हैं, कुछ मैं उनकी मान लेता हूं;जयंत चौधरी 

इंडिया गठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ जाने वाले राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) प्रमुख जयंत चौधरी ने जाटों की नाराज़गी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. ऐसा माना जा रहा था कि एनडीए के साथ जाने की वजह से जाट समुदाय आरएलडी से खुश नहीं है.आरएलडी अध्यक्ष से यही सवाल किया गया कि एनडीए में जाने के बाद उनसे जाट काफ़ी नाराज़ दिखाई दे रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा, मुझसे तो अक़्सर नाराज ही रहते हैं. मना लेता हूं. कुछ मेरी मान लेते हैं, कुछ मैं उनकी मान लेता हूं.

Jayant Chaudhary Says Opposition Has No Issue, Nda Will Win Every Seat -  Amar Ujala Hindi News Live - जयंत चौधरी के तीखे तेवर:कहा-विपक्ष के पास कोई  मुद्दा ही नहीं, Nda हर

जयंत चौधरी ने ये भी बताया कि एनडीए गठबंधन में उन्हें यूपी की दो लोकसभा सीटें मिली हैं, जिस पर उम्मीदवार भी घोषित कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें हर सीट पर जीत नजर आ रही है क्योंकि विपक्ष के पास जनता तक ले जाने के लिए मुद्दे ही नहीं हैं.

 

You can share this post!

सीएए को गैर-बीजेपी शासित राज्य लागू होने से नहीं  रोक सकते 

बीजेपी; कर्नाटक में मैसूर के महाराजा बने  प्रत्याशी

Leave Comments