Home / भारत

आज़ादी के नारे हमारे कश्मीर में नहीं, पीओके में लग रहे हैं;अमित शाह 

शाह बोले, "पहले नारे आज़ादी के यहां लगते थे. कश्मीर में. अब पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में नारे लगते हैं

आज़ादी के नारे हमारे कश्मीर में नहीं, पीओके में लग रहे हैं;अमित शाह 

 

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने एक चुनावी सभा में पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर बात की है. अमित शाह ने कहा, "जब इंडिया गठबंधन का शासन था, तब हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं. आज मोदी जी का प्रभाव देखिए कि कश्मीर के भारत के हिस्से में हड़ताल नहीं होती है. पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में हड़ताल होती है.

पीओके भारत का हिस्सा, इसे लेकर रहेंगे': अमित शाह ने क्षेत्र पर कब्ज़ा करने  की मांग का समर्थन नहीं करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा - News18

शाह बोले, पहले नारे आज़ादी के यहां लगते थे. कश्मीर में. अब पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में नारे लगते हैं. पहले यहां पत्थरबाज़ी होती थी. आज वहां पत्थरबाज़ी होती है. दो करोड़ 11लाख पर्यटकों ने कश्मीर जाकर नया रिकॉर्ड बनाया है. पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में आटे के भाव ने रिकॉर्ड बना दिया है.

You can share this post!

चार जून के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे; राहुल गांधी 

स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फ़िको पर हमला ; नरेंद्र मोदी ने की निंदा 

Leave Comments