Home / भारत

सिद्धारमैया की पत्नी ने  जमीन लौटाने  मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी  को लिखा  पत्र

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी बीएम पार्वती ने मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी को पत्र लिखकर कहा है कि उनकी 3.1 एकड़ जमीन के बदले जो उसने 14 भूखंड दिए थे, वो वापस ले ले

सिद्धारमैया की पत्नी ने  जमीन लौटाने  मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी  को लिखा  पत्र

 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी बीएम पार्वती ने मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी  को पत्र लिखकर कहा है कि उनकी 3.1 एकड़ जमीन के बदले जो उसने 14 भूखंड दिए थे, वो वापस ले लें 

मैसूर डेवलपमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष को लिखे पत्र में बीएम पार्वती ने कहा है कि उनके पति की प्रतिष्ठा और सम्मान किसी भी दौलत और जमीन से बढ़कर है.

'उनके पति ने अपने 40 साल लंबे राजनीतिक करियर में नैतिकता का पालन किया है. मुझे कभी भी घर, संपत्ति, सोना या दौलत का लालच नहीं रहा. मैं इस बात को लेकर हमेशा से सचेत थी कि मेरी वजह से उनके राजनीतिक करियर को नुकसान न पहुंचे.

गौरतलब है कि प्लाट आवंटन के मामले में राजस्थान के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने जांच के आदेश दिए थे. सिद्धारमैया की जांच रद्द करने के लिए दायर की गई याचिका को कर्नाटक हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया था.

हाई कोर्ट का आदेश आने के बाद  जनप्रतिनिधियों के लिए बनी विशेष अदालत ने मैसूर लोकायुक्त पुलिस को जांच के आदेश दिए थे. 

You can share this post!

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अतिक्रमण करने वाले किसी भी धार्मिक ढांचे को हटाया जाना उचित, लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि

सीतारमण और नड्डा पर  एफआईआर;कर्नाटक हाई कोर्ट ने दी राहत

Leave Comments