सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा- दिसंबर 2021 में ही कोविशील्ड वैक्सीन बनाना बंद कर दिया
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि उसने दिसंबर 2021 के बाद से ही कोविशील्ड वैक्सीन बनाना बंद कर दिया है
- Published On :
09-May-2024
(Updated On : 12-May-2024 11:33 am )
सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा- दिसंबर 2021 में ही कोविशील्ड वैक्सीन बनाना बंद कर दिया
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि उसने दिसंबर 2021 के बाद से ही कोविशील्ड वैक्सीन बनाना बंद कर दिया है.इससे पहले फ़ार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राज़ेनेका ने कहा है कि वो दुनिया भर की बाज़ारों से अपनी कोविड वैक्सीन वापस लेने जा रही है.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने एस्ट्राज़ेनेका के साथ मिलकर ही कोरोना महामारी के दौरान कोविशील्ड वैक्सीन बनाई थी.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, 'भारत ने 2021 और 2022 में टीकाकरण के उच्च स्तर को हासिल किया. लेकिन नए वेरिएंट सामने आने से पुरानी वैक्सीन की मांग घट गई.दिसंबर 2021 में हमने वैक्सीन बनाना बंद कर दिया और कोविशील्ड वैक्सीन की सप्लाई को भी बंद कर दिया.सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा, ''मौजूदा चिंताओं और सुरक्षा के मानकों को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं
Previous article
१५ सेंकड लगेगा,पता भी नहीं चलेगा कहां से आए और कहां गए;नवनीत राणा
Next article
30 लाख सरकारी पदों पर 15 अगस्त तक भर्ती का काम होगा शुरू;राहुल गांधी
Leave Comments