धर्मनिरपेक्षता भारतीय नहीं यूरोपीय अवधारणा;आरएन रवि
तमिलनाडु के गवर्नर आरएन रवि ने कहा है कि धर्मनिरपेक्षता यूरोपीय अवधारणा है. यही वजह है कि ये पहले भारतीय संविधान का हिस्सा नहीं था
- Published On :
25-Sep-2024
(Updated On : 25-Sep-2024 11:08 am )
धर्मनिरपेक्षता भारतीय नहीं यूरोपीय अवधारणा;आरएन रवि
तमिलनाडु के गवर्नर आरएन रवि ने कहा है कि धर्मनिरपेक्षता यूरोपीय अवधारणा है. यही वजह है कि ये पहले भारतीय संविधान का हिस्सा नहीं था. बाद में एक असुरक्षित प्रधानमंत्री ने इसे इमरजेंसी के दौरान संविधान में जुड़वाया.

राज्यपाल ने तमिलनाडु में एक दीक्षांत समारोह के दौरान कहा कि इस देश के लोगों के साथ कई फर्जीवाड़े हुए हैं और उनमें से एक धर्मनिरपेक्षता की गलत व्याख्या है.
उन्होंने कहा,सेक्युलरिज्म का मतलब क्या है? दरअसल ये भारतीय अवधारणा नहीं है. ये यूरोप में पैदा हुई है, जहां चर्च और राजा के बीच झगड़े को खत्म करने लिए इसका इस्तेमाल किया गया.
राज्यपाल की इस टिप्पणी पर राजनीतिक दलों की ओर कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कांग्रेस ने इसे बेहद आपत्तिजनक और अस्वीकार्य करार दिया है.

वहीं माकपा नेता वृंदा करात ने इसे शर्मनाक कहा है. उन्होंने कहा कि रवि जैसे व्यक्ति को तुरंत राज्यपाल पद से हटा देना चाहिए.
Next article
भारत पूरी दुनिया के लिए काम करता रहेगा;पीएम मोदी
Leave Comments