Home / भारत

संदेशखाली ;हाई कोर्ट ने कहा- अगर 1% भी सच है तो यह शर्मनाक है

पश्चिम बंगाल में संदेशखाली हिंसा को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को आड़े हाथों लिया है.

संदेशखाली ;हाई कोर्ट ने कहा- अगर 1% भी सच है तो यह शर्मनाक है

 

पश्चिम बंगाल में संदेशखाली हिंसा को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को आड़े हाथों लिया है.अदालत ने कहा कि अगर एक प्रतिशत मामले भी सच हुए तो यह पूरी तरह शर्मनाक है.वेबसाइट लाइव लॉ के अनुसार, चीफ़ जस्टिस टीएस शिवगणनम की अगुवाई वाली बेंच ने संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ हिंसा और जमीन हड़पने की जांच की मांग करने वाली कई याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए ये बात कही.इन घटनाओं में टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके सहयोगियों पर शामिल होने के आरोप लगे हैं.

हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, कहा- संदेशखाली पीड़ितों का 1% सच भी शर्मनाक

ममता बनर्जी की सरकार पर कड़ी टिप्पणी करते हुए जस्टिस टीएस शिवगणनम ने कहा, पूरे ज़िला प्रशासन और सरकार को इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए. अगर दायर किए गए हलफनामे में एक प्रतिशत भी सच्चाई है तो यह पूरी तरह शर्मनाक है और पश्चिम बंगाल का कहना है कि यह महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित है? अगर एक हलफनामा भी सच साबित हुआ तो सारे दावे खत्म हो जाएंगे.

 

You can share this post!

श्रीलंका; मीडिया में पीएम मोदी के बयान पर गुस्सा 

पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारेंगे

Leave Comments