संदेशखाली: शेख़ शाहजहां को सीबीआई को सौंपने से पं. बंगाल पुलिस का इनकार
कोलकाता से निकलने वाले अखबार द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार शाम को पश्चिम बंगाल पुलिस मुख्यालय भवन के बाहर जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के साथ सीबीआई की टीम शेख शाहजहां को हिरासत में लेने के लिए पहुंची, लेकिन दो घंटे से अधिक समय तक इंतज़ार करने के बाद सीबीआई को खाली हाथ लौटना पड़ा.
इससे पहले हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस टी.एस. शिव गणनम और हिरण्मय भट्टाचार्य की बेंच ने राज्य पुलिस को कहा था कि मामले से संबंधित सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंपे जाएं और शेख शाहजहां को सीबीआई को मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे तक सौंपा जाए. राज्य पुलिस ने ऐसा नहीं किया है.
Leave Comments