डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे एस. जयशंकर
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल होंगे
- Published On :
13-Jan-2025
(Updated On : 13-Jan-2025 10:15 am )
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे एस. जयशंकर
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल होंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि विदेश मंत्री जयशंकर, ट्रंप-वेंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर, 20 जनवरी को आयोजित इस ऐतिहासिक समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विदेश मंत्रालय की प्रेस रिलीज़ में कहा गया, एस. जयशंकर, निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान, विदेश मंत्री जयशंकर अमेरिका के नए प्रशासन और समारोह में आए अन्य गणमान्यों से भी मुलाकात करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर, ट्रंप के साथ उपराष्ट्रपति पद की शपथ जेडी वेंस भी लेंगे।
Previous article
भारत की अर्थव्यवस्था 2030 तक 10 ट्रिलियन डॉलर के पार होगी;नरेंद्र मोदी
Next article
पनामा नहर पर ट्रंप के बयान के बाद प्रशासन की सख्त प्रतिक्रिया: "नहर पनामा के हाथों में ही रहेगी"
Leave Comments