हैदराबाद। आंध्रप्रदेश के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उनके वॉशरूम में कैमरा लगाया गया था। एक हिडन कैमरा मिलने के बाद छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इस कैमरे से बने कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं। मामला कृष्णा जिले में स्थित गुडलावलेरु कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का है। हिडन कैमरे के बारे में पता चलने के बाद स्टूडेंट्स ने इसे लेकर पुलिस में मामला भी दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच के बाद फाइनल ईयर के एक छात्र को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। कॉलेज के हॉस्टल में टॉयलेट के अंदर रखा यह कैमरा एक छात्रा को मिला।
छात्राओं के अनुसार, इस हिडन कैमरे से कथित तौर पर 300 से अधिक वीडियो रिकॉर्ड किए गए और कथित तौर पर इन्हें लड़कों के हॉस्टल में प्रसारित किया गया। गुरुवार रात को जैसे ही छात्राओं की इसकी खबर लगी वे प्रदर्शन करने लगी। आरोपी के के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगीं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने फाइनल ईयर के एक छात्र को हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि कैमरा लगाने में वह शामिल था। छात्र की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है और आगे की जांच जारी है। इधर, कॉलेज प्रशासन ने दावा किया कि लड़कियों के छात्रावास में कोई छिपा हुआ कैमरा नहीं मिला है।
Leave Comments