खाद्य कीमतों में गिरावट से खुदरा मुद्रास्फीति घटी, जनवरी में 4.31% पर पहुंची
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट के चलते जनवरी 2025 में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 4.31% हो गई।
- Published On :
13-Feb-2025
(Updated On : 13-Feb-2025 09:45 am )
खाद्य कीमतों में गिरावट से खुदरा मुद्रास्फीति घटी, जनवरी में 4.31% पर पहुंची
बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट के चलते जनवरी 2025 में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 4.31% हो गई। यह दिसंबर 2024 में 5.22% और जनवरी 2024 में 5.1% थी।
![CPI: जनवरी में मिली महंगाई से राहत! खुदरा महंगाई दर घटी, आधिकारिक आंकड़ा 4.31 फीसदी पहुंचा | Republic Bharat](https://img.republicworld.com/tr:w-395,h-220,q-75,f-auto/all_images/food-inflation-1739364584209-16_9.webp)
खाद्य मुद्रास्फीति में बड़ी गिरावट
खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति भी जनवरी में 6.02% रही, जो दिसंबर में 8.39% और जनवरी 2024 में 8.3% थी।
आरबीआई का लक्ष्य और मुद्रास्फीति नियंत्रण
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को खुदरा मुद्रास्फीति को 4% (+/- 2%) के दायरे में बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनवरी के आंकड़े इस लक्ष्य के करीब पहुंचते दिख रहे हैं, जिससे नीतिगत फैसलों पर असर पड़ सकता है।
खुदरा मुद्रास्फीति में यह गिरावट उपभोक्ताओं और नीति-निर्माताओं दोनों के लिए राहत लेकर आई है। अब निगाहें आने वाले महीनों में मुद्रास्फीति के रुझानों और आरबीआई की संभावित नीतिगत प्रतिक्रिया पर रहेंगी।
Previous article
भारतीय रक्षा उद्योग के लिए सुनहरा अवसर: नौसेना प्रमुख का आह्वान
Next article
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया नया आयकर बिल, आयकर भरना अब होगा आसान
Leave Comments