Home / भारत

सुधर रहे भारत और चीन के रिश्ते; विदेश मंत्रियों की मुलाकात में मिले सकारात्मक संकेत  

भारत और चीन के बीच रिश्ते सुधरते नजर आ रहे हैं लगातार वार्ता का दौर जारी है और कई निर्णय भी लिए जा रहे हैं

सुधर रहे भारत और चीन के रिश्ते; विदेश मंत्रियों की मुलाकात में मिले सकारात्मक संकेत  

भारत और चीन के बीच रिश्ते सुधरते नजर आ रहे हैं लगातार वार्ता का दौर जारी है और कई निर्णय भी लिए जा रहे हैं इसकी बानगी हाल ही में नजर भी आई है   सीमावर्ती क्षेत्रों से  सैनिकों की वापसी एक बड़ा संकेत है इसके अलावा दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की हाल ही में हुई मुलाकात ने भी कई सकारात्मक संकेत दिए हैं ब्राजील में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन से अलग  भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी की मुलाकात हुई है.भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी  है.

जानकारी में बताया गया कि में कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा को फिर से शुरू करने, दोनों देशों से गुजरने वाली नदियों से जुड़े डाटा को साझा करने, भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें और मीडिया के आदान-प्रदान को लेकर हुई चर्चा हुई है.

दोनों मंत्रियों ने माना कि हमारे सीमावर्ती क्षेत्रों में सैनिकों की वापसी ने दोनों देशों के बीच शांति और स्थिरता बनाए रखने में योगदान दिया है.

विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि  ​​भारत की विदेश नीति सैद्धांतिक और सुसंगत रही है, जो स्वतंत्र विचार और कार्रवाई वाली है. हम प्रभुत्व स्थापित करने के एकतरफा दृष्टिकोण के खिलाफ हैं. भारत अपने रिश्तों को दूसरे देशों के चश्मे से नहीं देखता है.

You can share this post!

नमो को सम्मान देने  की मानो लगी होड़  ;अब तक 19 

रेलवे का क्राउड मैनेजमेंट ;अनारक्षित डिब्बों में ढूंढा तोड़

Leave Comments