देश में मंदी की स्थिति;जयराम रमेश
कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि वेतन का ठहर जाना, असमानता और महंगाई के कारण देश में मंदी की स्थिति है
- Published On :
01-Nov-2024
(Updated On : 01-Nov-2024 10:50 am )
देश में मंदी की स्थिति;जयराम रमेश
कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि वेतन का ठहर जाना, असमानता और महंगाई के कारण देश में मंदी की स्थिति है. भारत कई साल में अपने सबसे अनिश्चित और कठिन आर्थिक हालात से गुजर रहा है.कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने अपने बयान में कहा, पिछले तीन दशकों से भारत की विकास गाथा उपभोग में वृद्धि की कहानी थी. करोड़ों परिवारों के गरीबी से निकलकर मध्यम वर्ग में प्रवेश करने की कहानी, जो नए उत्पाद खरीदने और संपत्ति बनाने में सक्षम थे.
यह एक संपन्न अर्थव्यवस्था का संकेत था, जो तेज़ी से बढ़ रही थी और जो अपने लाभ को व्यापक रूप से वितरित कर रही थी.
उन्होंने कहा, पिछले दस साल में भारत में उपभोग की कहानी अब उल्टी हो गई है और भारत के उपभोग की कहानी अब उल्टा घूम गई है. यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है.जयराम रमेश ने कहा, भारत कई वर्षों में अपनी सबसे अनिश्चित और कठिन आर्थिक स्थिति में है. वेतन की स्थिरता, मुद्रास्फीति और असमानता केवल राजनीतिक मुद्दे नहीं हैं वे भारत की दीर्घकालिक विकास संभावनाओं के लिए बेहद हानिकारक हैं.
Next article
डेमचोक सेक्टर में फिर शुरू हुई भारत-चीन की सेनाओं की गश्त
Leave Comments