Home / भारत

आंध्र प्रदेश की फार्मा कंपनी में रिएक्टर ब्लास्ट, 15 लोगों की मौत, दूर-दूर तक फैला काला धुआं

आसपास के गावों में मचा हड़कंप, सांस लेने में होने लगी परेशानी

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के अनकापल्ले में एक फार्मा कंपनी में बुधवार को जोरदार विस्फोट हुआ। इसमें 15 लोगों की जान चली गई, जबकि कुछ और लोग घायल हुए. दुर्घटना के तुरंत बात आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

बताया जाता है क अच्युतपुरम एसईजेड स्थित एक कंपनी के रिएक्टर में ये ब्लास्ट हुआ। जब यह घटना हुई उस समय कंपनी में लंच चल रहा था और खाना खाने के लिए ज्यादातर मजदूर बाहर चले गए थे। रिएक्टर के पास उस समय कम ही कर्मचारी मौजूद रहते हैं। चश्मदीदों ने बताया कि घटनास्थल के दृश्य हैरान करने वाले थे और रिएक्टर से काला धुआं निकल रहा था जो आसमान को छू रहा था। देखते ही देखते धुआं आसपास के गांवों में फैल गया।  धुएं की वजह से उन्हें सांस लेने में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. यहां तक कि उन्हें कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था।

You can share this post!

कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस, ममता सरकार से हाईकोर्ट ने कहा रिपोर्ट अपने पास ही रखें

कोलकाता रेप-मर्डर केस : परिवार  के साथ कैंडल प्रोटेस्ट में  शामिल हुए  सौरव  गांगुली

Leave Comments