नियंत्रित होगा पाकिस्तान में व्यर्थ बहने वाला रावी नदी का पानी
2025 की बैसाखी तक पाकिस्तान में व्यर्थ बहने वाला रावी दरिया का पानी पूरी तरह से नियंत्रित हो जाएगा।
- Published On :
05-Nov-2024
(Updated On : 05-Nov-2024 10:51 am )
नियंत्रित होगा पाकिस्तान में व्यर्थ बहने वाला रावी नदी का पानी
वर्ष 2025 की बैसाखी तक पाकिस्तान में व्यर्थ बहने वाला रावी दरिया का पानी पूरी तरह से नियंत्रित हो जाएगा। इसके साथ ही देश की महत्वकांक्षीय परियोजनाओं में एक शाहपुर कंडी बांध परियोजना से अगले खरीफ सीजन में जम्मू-कश्मीर के कठुआ और सांबा जिले के खेतों को सिंचाई के लिए पानी मिलना शुरू हो जाएगा।
बांध प्रबंधन के अनुसार आगामी सप्ताह से शाहपुर कंडी बांध के जलाशय को भरने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके पहले चरण में गेट आदि की जांच भी शामिल है। सब सही रहा तो बैसाखी तक बांध का जलाशय भरने का काम पूरा हो जाएगा। ऐसे में जम्मू-कश्मीर के कंडी का एक बड़ा इलाका सिंचाई के पानी से अब वंचित नहीं रहेगा। शाहपुर कंडी बांध प्रबंधन के अनुसार अगले सप्ताह के भीतर शाहपुर कंडी बांध के जलाशय को भरने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इससे जम्मू-कश्मीर समेत, यूबीडीसीएल और पंजाब की नहरों को जाने वाला रावी दरिया का पानी नियंत्रित हो जाएगा।
इससे पहले रंजीत सागर झील से आने वाले रावी दरिया के पानी को नियंत्रित कर भंडारण की व्यवस्था नहीं थी। यह पानी सीधा पंजाब की नहरों और पाकिस्तान की ओर निकल जाता था। रंजीत सागर बांध से सर्दियों के इस मौसम में बिजली उत्पादन के बाद निकलने वाले पानी को अब जलाशय में रोकने का काम होगा।
Previous article
कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले की पीएम मोदी ने की निंदा, कहा-इससे कमजोर नहीं होगा भारत का संकल्प
Next article
रिवॉर्ड्स प्वाइंट्स को रिडीम करने के मैसेज नहीं भेजता एसबीआई ,जारी की चेतावनी
Leave Comments