Home / भारत

रामेश्वरम कैफे विस्फोट: गिरफ्त में मास्टरमाइंड सहित दो आरोपी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी

रामेश्वरम कैफे विस्फोट: गिरफ्त में  मास्टरमाइंड सहित  दो आरोपी 

 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में  बड़ी सफलता हाथ लगी। एजेंसी ने साजिश के मास्टरमाइंड समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एनआईए के मुताबिक, मुसाविर हुसैन शाजिब और अब्दुल मथीन अहमद ताहा को कोलकाता के पास से गिरफ्तार किया गया। दोनों यहां अपना ठिकाना बनाकर छिपे हुए थे। ठिकाने का पता लगाकर एनआईए की टीम ने उन्हें पकड़ लिया।

Rameshwaram Cafe Blast: आरोपी के बारे में जो जानकारी देगी उसे 10 लाख रुपये  का मिलेगा इनाम

मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि शाजिब ही वह व्यक्ति है, जिसने कैफे में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस आईईडी रखा था। इसके अलावा ताहा विस्फोट की योजना बनाने और उसे अंजाम देने का मास्टरमाइंड था।एक अधिकारी ने बताया कि 12 अप्रैल की सुबह फरार आरोपियों अब्दुल मथीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाजेब को कोलकाता के पास देखा गया। यहां वे झूठी पहचान के तहत छिपे हुए थे। एनआईए को केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अलावा पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल पुलिस का पूरा साथ मिला। राज्य पुलिस एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल से आरोपियों को पकड़ा जा सका। गौरतलब है कि एक मार्च को बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड के आईटीपीएल रोड पर स्थित कैफे में एक आईईडी विस्फोट हुआ था। एनआईए ने तीन मार्च को जांच अपने हाथ में ली थी।

 

You can share this post!

चीन से सीमा विवाद सुलझाने पर बोले   पीएम मोदी 

सोना बना रहा हर रोज नया रिकॉर्ड; हुआ 72 हजार  पार 

Leave Comments