भारतीय जनमानस के रोम-रोम में रचे-बसे हैं राम; पीएम मोदी
राम नवमी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 'श्रीराम भारतीय जनमानस के रोम-रोम में रचे-बसे हैं, अंतर्मन में समाहित हैं
- Published On :
17-Apr-2024
(Updated On : 17-Apr-2024 04:59 pm )
भारतीय जनमानस के रोम-रोम में रचे-बसे हैं राम; पीएम मोदी
राम नवमी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 'श्रीराम भारतीय जनमानस के रोम-रोम में रचे-बसे हैं, अंतर्मन में समाहित हैं.' पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, भव्य राम मंदिर की प्रथम रामनवमी का यह अवसर उन असंख्य राम भक्तों और संत-महात्माओं को स्मरण और नमन करने का भी है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया.

पीएम मोदी ने कहा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के निर्माण के सशक्त आधार बनेंगे. उनका आशीर्वाद आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करेगा. श्रीराम के चरणों में कोटि-कोटि नमन और वंदन!
Next article
टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में पहलवान साक्षी मलिक
Leave Comments