Home / भारत

राज्यसभा सांसद इलैयाराजा को तमिलनाडु के अंडाल मंदिर के गर्भगृह में जाने से रोका, जातिगत भेदभाव के हुए शिकार

पद्मभूषण और पद्मविभूषण से हो चुके हैं सम्मानित, भाजपा ने राज्यसभा के लिए किया था मनोनीत

चेन्नई। तमिल सिनेमा के मशहूर संगीतकार और भाजपा द्वारा मनोनीत राज्य सभा सांसद इलैयाराजा को जातिगत भेदभाव का शिकार होना पड़ा है। उन्हें तमिलनाडु के श्रीविल्लिपुथुर के आंडल मंदिर के गर्भगृह में जाने से रोक दिया गया इसके बाद उन्हें वहां से बाहर निकाल दिया गया।

उल्लेखनीय है कि इलैयाराजा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतकार हैं। उनका जन्म 3 जून 1943 को तमिलनाडु के थेनि जिले में एक दलित परिवार में हुआ था। उन्होंने मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय भाषाओं में बनी फिल्मों में संगीत दिया है। उन्होंने 7000 हजार से ज्यादा गीतों की रचना की है। इलैयाराजा को शताब्दी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें पांच नेशनल अवार्ड भी मिले हैं। भारत ने उन्हें 2010 में पद्मभूषण से और 2018 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया था। 2012 में उन्हें  संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

You can share this post!

ओपन एआई  के पूर्व रिसर्चर सुचिर बालाजी मृत पाए गए

पीएम मोदी से मिले श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके, कहा-अपनी जमीन का भारत के हितों के खिलाफ नहीं होने देंगे इस्तेमाल

Leave Comments