राहुल को मंदिर जाने से रोका, धरने पर बैठे राहुल गांधी
असम से गुजर रही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" को लेकर राजनीतिक टकराव बढ़ गया है. राहुल गांधी को श्री शंकर देव सत्र मंदिर जाने से रोक लिया गया
- Published On :
22-Jan-2024
(Updated On : 22-Jan-2024 03:52 pm )
राहुल को मंदिर जाने से रोका, धरने पर बैठे राहुल गांधी
असम से गुजर रही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" को लेकर राजनीतिक टकराव बढ़ गया है.
दरअसल राहुल गांधी का सोमवार नगांव ज़िले के बटाद्रवा स्थित श्री श्री शंकर देव सत्र मंदिर जाने का कार्यक्रम था लेकिन स प्रशासन ने उन्हें करीब 17 किलोमीटर पहले ही रोक लिया.
मंदिर में जाने से रोकने से नाराज़ राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए.

धरने पर बैठने से पहले राहुल गांधी ने अधिकारियों की आलोचना करते हुए मीडिया के समक्ष कहा, “ऐसा लगता है जैसे आज केवल एक व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश की अनुमति है. क्या पीएम मोदी तय करेंगे कि मंदिरों में कौन जाता है
उन्होंने कहा, शंकरदेव के जन्मस्थान का दौरा करने का निमंत्रण मिला था, लेकिन रविवार को हमें बताया गया कि कानून-व्यवस्था के संकट की स्थिति है. कानून और व्यवस्था संकट के दौरान गौरव गोगोई और सभी श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान पर जा सकते हैं, लेकिन केवल राहुल गांधी नहीं जा सकते.'"
Next article
ममता बनर्जी ने लिया क्षेत्रीय पार्टियों का पक्ष,कांग्रेस को दिया 300 सीटों का ऑफर
Leave Comments