Home / भारत

दक्षिण भारतीय राज्यों में जनसंख्या बढ़ाने की होड़, आंध्र के सीएम नायडू के बाद तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने भी आबादी बढ़ाने को कहा

चंद्रबाबू नायडू ने कहा-दो से ज्यादा बच्चों वाले परिवारों को सम्मानित करने के लिए सरकार लाएगी कानून

चेन्नई। इन दिनों दक्षिण भारतीय राज्यों में जनसंख्या को लेकर नेताओं के अजीब बयान आ रहे हैं। पहले आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने लोगों से दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की थी। अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस से भी बढ़कर बयान दे दिया है। उन्होंने एक सामूहिक विवाह समारोह में कहा कि नवविवाहितों के लिए अब 16-16 बच्चे पैदा करने का समय गया है।

बताया जाता है कि चेन्नई में हिंदू धार्मिक और बंदोबस्ती बोर्ड की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्टालिन ने यह बात कही। इस कार्यक्रम में 31 जोड़ों का विवाह हुआ। स्टालिन ने कहा कि पहले बुजुर्ग नवविवाहित जोड़ों को 16 तरह की संपत्ति प्राप्त करने का आशीर्वाद देते थे। शायद अब समय गया है कि 16 तरह की संपत्ति के बजाय 16 बच्चे पैदा किए जाएं। उन्होंने कहा कि जब बड़े-बुजुर्ग कहते थे कि तुम 16 संतानें प्राप्त करो तो इसका मतलब 16 संतानें नहीं बल्कि 16 प्रकार की संपत्ति थी। अब कोई भी आपको 16 प्रकार की संपत्ति प्राप्त करने का आशीर्वाद नहीं दे रहा है। अब केवल पर्याप्त संतान होने और समृद्ध जीवन जीने का आशीर्वाद दे रहा है।

नायडू ने की थी दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील

इससे पहले आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने एक कार्यक्रम के दौरान लोगों से 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की थी। नायडू ने दक्षिण भारतीय राज्यों खासकर आंध्र प्रदेश की बढ़ती उम्रदराज आबादी के बारे में चिंता जताते हुए कहा था कि 2047 के बाद भी राज्य के जनसांख्यिकी लाभ को बनाए रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए परिवार नियोजन अपनाते हुए दो से ज्यादा बच्चे पैदा करें। उन्होंने कहा कि जनसंख्या एक संपत्ति है, बोझ नहीं। उन्होंने इसके लिए नया कानून लाने और दो से ज्यादा बच्चों वाले परिवार को सम्मानित करने की बात भी कही थी। उन्होंने कहा था कि हम एक नया कानून लाएंगे, जिसके तहत दो से अधिक बच्चों वाले लोग ही चुनाव लड़ने के पात्र होंगे।

You can share this post!

भगवा आतंकवाद' के बयान पर पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मानी गलती

20 भारतीय है जिन्हें  रूसी सेना से डिस्चार्ज होना है.; विदेश मंत्रालय 

Leave Comments