भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई मोर्चों पर प्रशंसा और समर्थन करने वाले रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द भारत का दौरा करेंगे रूसी सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने इसके संकेत दिए हैं हालांकि, अभी तक तारीख तय नहीं हुई है मगर ये जरूर कहा गया है कि जल्द ही इसका एलान होगा.
समाचार एजेंसी एएनआई ने पेस्कोव का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह कह रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही तारीखें तय कर लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के रूस के दो दौरों के बाद हमारे राष्ट्रपति भारत जाएंगे.गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल दो बार रूस के दौरे पर गए हैं. पीएम मोदी जुलाई में मॉस्को गए थे. इसके बाद बीते महीने ही मोदी कजान में व्लादिमीर पुतिन से मिले थे.
Leave Comments