Home / भारत

भारत आएंगे पुतिन

भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई मोर्चों पर प्रशंसा और समर्थन करने वाले रुस के राष्ट्रपति  व्लादिमीर पुतिन जल्द भारत का दौरा करेंगे

भारत आएंगे पुतिन

भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई मोर्चों पर प्रशंसा और समर्थन करने वाले रुस के राष्ट्रपति  व्लादिमीर पुतिन जल्द भारत का दौरा करेंगे  रूसी   सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने इसके संकेत दिए हैं हालांकि, अभी तक तारीख तय नहीं हुई है मगर  ये जरूर कहा गया है कि जल्द ही इसका एलान होगा.

अगले साल भारत आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, क्रेमलिन ने कहा- जल्द होगा  तारीखों का ऐलान | Russia president vladimir putin likely to visit India  next year date will announce soon

समाचार  एजेंसी एएनआई ने पेस्कोव का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह कह रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही तारीखें तय कर लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के रूस के दो दौरों के बाद हमारे राष्ट्रपति भारत जाएंगे.गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  इस साल दो बार रूस के दौरे पर गए हैं. पीएम मोदी जुलाई में मॉस्को गए थे. इसके बाद बीते महीने ही मोदी कजान में व्लादिमीर पुतिन से मिले थे.

 

You can share this post!

असम का करीमगंज जिला अब होगा श्रीभूमि, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की कैबिनेट का फैसला

डोमिनिका के बाद पीएम मोदी को दो और देशों का सर्वोच्च सम्मान

Leave Comments