लद्दाख चीन के बॉर्डर तक प्रस्तावित मार्च वापस लिया
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) ने चीन के बॉर्डर तक प्रस्तावित मार्च को वापस ले लिया है
- Published On :
07-Apr-2024
(Updated On : 08-Apr-2024 05:18 pm )
लद्दाख चीन के बॉर्डर तक प्रस्तावित मार्च वापस लिया
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) ने चीन के बॉर्डर तक प्रस्तावित मार्च को वापस ले लिया है.एलएबी ने इल्जाम लगाया है कि प्रशासन ने 07 अप्रैल के प्रस्तावित चीन बॉर्डर मार्च से पहले ही लेह को वॉर जोन में बदल दिया है और जिसको देखते हुए प्रस्तावित इवेंट को वापस लिया गया है.
एलएबी का कहना है कि एनफोर्समेंट एजेंसी के साथ किसी भी टकराव को नजरअंदाज करने के लिए बॉर्डर मार्च को वापस लिया गया है.एलएबी के को-चेयरमैन त्सेरिंग लाकरूक ने बीबीसी को बताया की हालात को देखते हुए आज के प्रस्तावित बॉर्डर मार्च को वापस ले लिया गया है.
Next article
डिजिटलाइजेशन को लेकर यूएनजीए अध्यक्ष ने की भारत की तारीफ
Leave Comments