Home / भारत

लद्दाख चीन के बॉर्डर तक प्रस्तावित मार्च वापस लिया

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) ने चीन के बॉर्डर तक प्रस्तावित मार्च को वापस ले लिया है

लद्दाख चीन के बॉर्डर तक प्रस्तावित मार्च वापस लिया

 

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) ने  चीन के बॉर्डर तक प्रस्तावित मार्च को वापस ले लिया है.एलएबी ने इल्जाम लगाया है कि प्रशासन ने 07 अप्रैल के प्रस्तावित चीन बॉर्डर मार्च से पहले ही लेह को वॉर जोन में बदल दिया है और जिसको देखते हुए प्रस्तावित इवेंट को वापस लिया गया है.

लेह एपेक्स बॉडी ने लद्दाख में सीमा मार्च रद्द किया, कहा कि आंदोलन जारी  रहेगा - Rediff.com

एलएबी का कहना है कि एनफोर्समेंट एजेंसी के साथ किसी भी टकराव को नजरअंदाज करने के लिए बॉर्डर मार्च को वापस लिया गया है.एलएबी के को-चेयरमैन त्सेरिंग लाकरूक ने बीबीसी को बताया की हालात को देखते हुए आज के प्रस्तावित बॉर्डर मार्च को वापस ले लिया गया है.

You can share this post!

पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारेंगे

डिजिटलाइजेशन को लेकर यूएनजीए अध्यक्ष ने की भारत की तारीफ

Leave Comments