Home / भारत

७० सालों में क्या हुआ प्रियंका गांधी ने बताया 

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक चुनावी रैली के दौरान 70 सालों में क्या हुआ वाले सवाल को लेकर बीजेपी को कहा है कि वह उन देशों को देखे जो भारत के साथ आजाद हुए थे.

७० सालों में क्या हुआ प्रियंका गांधी ने बताया 

 

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक चुनावी रैली के दौरान 70 सालों में क्या हुआ  वाले सवाल को लेकर बीजेपी को कहा है कि वह उन देशों को देखे जो भारत के साथ आजाद हुए थे. उन्होंने कहा, "सबसे बड़ी चीज जिसने हमें एक साथ रखा है और जिसने हमारे देश की निरंतर प्रगति सुनिश्चित की है, वह ये तथ्य है कि हम एक लोकतांत्रिक देश हैं...बीजेपी नेता हमेशा कहते हैं कि 70 वर्षों में क्या हुआ है.

Vote For Congress To Save Your Future: Priyanka Gandhi - Nainital News -  अपने भविष्य को बचाने के लिए कांग्रेस को वोट दें:प्रियंका गांधी

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि 70 सालों में जो सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है, वो इस तथ्य से स्पष्ट है कि हमने एक मजबूत और जीवंत लोकतांत्रिक राष्ट्र का निर्माण किया है. पाकिस्तान को देखिए, उन देशों को देखिए जो हमारे साथ ही आज़ाद हुए थे. वे कहां हैं और हम कहां हैं..

You can share this post!

सीएए क़ानून को ख़त्म करेंगे;पी. चिदंबरम

मुंबई हमले के बाद यूपीए सरकार ने जवाब न देने का निर्णय लिया;एस जयशंकर  

Leave Comments