मणिपुर को लेकर प्रधानमंत्री की उदासीनता अक्षम्य ; प्रियंका गांधी
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने मणिपुर की मौजूदा स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए हैं
- Published On :
10-Sep-2024
(Updated On : 10-Sep-2024 11:25 am )
मणिपुर को लेकर प्रधानमंत्री की उदासीनता अक्षम्य ; प्रियंका गांधी
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने मणिपुर की मौजूदा स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी कुछ नहीं कर रहे हैं.प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, मणिपुर लगभग डेढ़ साल से जल रहा है. रोज हिंसा, हत्याएं, दंगे, विस्थापन, घर जल रहे हैं और परिवार उजड़ रहे हैं.
.jpg)
उन्होंने कहा, ज़िंदगियां तबाह हो रही हैं, हजारों परिवार राहत कैंप में दिन काटने को मजबूर हैं. प्रधानमंत्री ने इसे रोकने का अब तक कोई प्रयास भी नहीं किया.
प्रियंका गांधी ने बताया, ऐसा कभी नहीं हुआ कि देश के एक राज्य को महीनों तक इस तरह जलता हुआ छोड़ दिया जाए और उस पर बात तक न की जाए. देश की आंतरिक सुरक्षा किसी की इच्छा पर निर्भर नहीं होती, यह अनिवार्य दायित्व है. प्रधानमंत्री की उदासीनता अक्षम्य है.
Previous article
हेल्थ इंश्योरेंस सस्ता करने के प्रयास में सरकार, जीएसटी काउंसिल की बैठक में बनी सहमति, फैसला अगली बैठक में होगा
Next article
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश भी बेअसर, डॉक्टरों का आंदोलन जारी, मार्च निकाल कर जताया विरोध
Leave Comments