Home / भारत

चांदी पर भी अनिवार्य हॉलमार्किंग की तैयारी: तीन से छह महीने में हो सकता है लागू

खाद्य व उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से चांदी और उससे बनी कलाकृतियों पर अनिवार्य हॉलमार्किंग लागू करने पर विचार करने को कहा है

चांदी पर भी अनिवार्य हॉलमार्किंग की तैयारी: तीन से छह महीने में हो सकता है लागू

खाद्य व उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से चांदी और उससे बनी कलाकृतियों पर अनिवार्य हॉलमार्किंग लागू करने पर विचार करने को कहा है। 78वें बीआईएस स्थापना दिवस समारोह में उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए इस दिशा में काम शुरू हो गया है। उन्होंने ब्यूरो को व्यवहार्यता आकलन पूरा कर उपभोक्ताओं और आभूषण डीलरों से फीडबैक लेने का निर्देश दिया है।

बीआईएस की तैयारियां
बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि ब्यूरो तीन से छह महीने के भीतर चांदी की अनिवार्य हॉलमार्किंग लागू करने के लिए तैयार हो सकता है। उन्होंने बताया कि इस पर हितधारकों के साथ विचार-विमर्श हो रहा है और एक अद्वितीय छह अंकों वाला अल्फान्यूमेरिक कोड छापने की योजना बनाई जा रही है।

सोने की हॉलमार्किंग के बाद अब चांदी पर फोकस
चांदी की हॉलमार्किंग अभी स्वैच्छिक है, लेकिन जून 2021 में सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग के सफल कार्यान्वयन के बाद इसे लागू करने की योजना बनाई जा रही है। सोने की हॉलमार्किंग अब 361 जिलों में लागू है और लगभग 90% खरीदे जाने वाले आभूषण हॉलमार्क वाले हैं।

ग्लोबल स्टैंडर्ड्स का नेतृत्व
मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बीआईएस को न केवल अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने, बल्कि नए मानक स्थापित करने की दिशा में काम करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि बीआईएस कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के लिए भी मानक विकसित कर रहा है, जिससे प्रौद्योगिकी और नवाचार के भविष्य को आकार दिया जा सके।

—------------------------------------

 

You can share this post!

वाइरल पर्सन...एक बंदा था - नाम प्रीतिश नंदी

कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला: जीडीपी ग्रोथ में गिरावट पर उठाए सवाल

Leave Comments