Home / भारत

अमेरिका में कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडू के एक गांव में चल रही प्रार्थना, बंट रही मिठाई

तमिलनाडु के थुलसेंद्रपुरम में हुआ था कमला हैरिस के नाना का जन्म

चेन्नई। कमला हैरिस अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन उनकी जीत के लिए दक्षिण भारत के एक गांव में प्रार्थना चल रही है। चेन्नई से करीब 300 किलोमीटर दूर थुलासेंद्रपुरम गांव के रहवासी कमला के लिए स्थानीय देवता से प्रार्थना कर रहे हैं, मिठाइयां बांट रहे हैं। इसी गांव में कमला हैरिस के नाना पीवी गोपालन का जन्म हुआ था।

यहां के लोगों ने गांव के बीचोंबीच कमला हैरिस का एक बड़ा बैनर लगाया है। चुनाव में कमल की जीत के लिए स्थानीय देवता से विशेष प्रार्थना भी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कमला हैरिस अक्सर अपनी मां की भारतीय जड़ों के बारे में बात करती रही हैं। स्तन कैंसर शोधकर्ता श्यामला गोपालन का जन्म और पालन-पोषण चेन्नई में हुआ था। 19 साल की उम्र में वे अमेरिका में रिसर्च करने चले गए थे। कमला का जन्म वहीं हुआ था। बताया जाता है कि कमला हैरिस जब पांच साल की थीं, तब वह एक बार थुलसेंद्रपुरम आई थीं। तब उन्होंने दादा के साथ काफी समय बिताया था। वह आखिरी बार 2009 में अपनी मां की अस्थियां विर्सजित करने के लिए चेन्नई आई थीं। फिलहाल थुलासेंद्रपुरम में कमला हैरिस का कोई भी रिश्तेदार नहीं बचा रहता है, लेकिन उनका पैतृक घर है।

You can share this post!

लेह में भारत का पहला एनालॉग स्पेस मिशन शुरू

कनाडा सरकार हमारे राजनयिकों की कर रही है निगरानी

Leave Comments