Home / भारत

प्रज्वल रेवन्ना  यौन उत्पीड़न वीडियो मामला; जेडीएस ने किया निलंबित

कर्नाटक में बीजेपी-जेडीएस गठबंधन के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना को जेडीएस से निलंबित कर दिया गया है

प्रज्वल रेवन्ना  यौन उत्पीड़न वीडियो मामला; जेडीएस ने किया निलंबित

कर्नाटक में बीजेपी-जेडीएस गठबंधन के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना को जेडीएस से निलंबित कर दिया गया है.पार्टी के महासचिव के. आर शिवकुमार ने बीबीसी से इस बात की पुष्टि की है.प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन उत्पीड़न वाले वीडियो को पेन ड्राइव के ज़रिए सार्वजनिक करने के मामले ने कर्नाटक की राजनीति में हलचल तेज़ कर दी है.

prajwal revanna now supspended from jds former pm hd devegowda son - सांसद प्रज्वल  रेवन्ना आखिर JDS से निलंबित, यौन उत्पीड़न मामले में हैं फरार; पूर्व पीएम  देवेगौड़ा के ...

कथित यौन उत्पीड़न के इन वीडियो को पेन ड्राइव में बस स्टॉप, पार्कों, गांवों में लगने वाले मेलों और यहां तक कि घरों तक पहुंचाया गया.बढ़ते विवाद के बीच अब जेडीएस ने रेवन्ना को निलंबित कर दिया है.

You can share this post!

प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन उत्पीड़न वीडियो; ये शर्मनाक है और मैं किसी का बचाव नहीं करूंगा;कुमारस्वामी 

प्रज्वल रेवन्ना पर पीएम मोदी की चुप्पी; राहुल गांधी ने उठाए सवाल

Leave Comments