Home / भारत

पोर्ट ब्लेयर  कहलाएगा श्री विजयपुरम

केंद्र सरकार ने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदल दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी है

पोर्ट ब्लेयर  कहलाएगा श्री विजयपुरम

केंद्र सरकार ने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदल दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी है.अमित शाह ने लिखा देश को गुलामी के प्रतीकों से मुक्त करने के प्रधानमंत्री के संकल्प से प्रेरित होकर आज गृह मंत्रालय ने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजय पुरम करने का निर्णय लिया है

मोदी सरकार ने पोर्ट ब्लेयर का बदला नाम, जानें किस नाम से जाना जाएगा - Port  Blair To Sri Vijaya Puram

उन्होंने लिखा, पिछला नाम गुलामी की विरासत थी जबकि श्री विजय पुरम हमारे स्वतंत्रता संग्राम में हासिल की गई जीत और उसमें अंडमान निकोबार द्वीप की अद्वितीय भूमिका को दिखाता है.

गृह मंत्री ने लिखा है, हमारे स्वतंत्रता के संघर्ष और इतिहास में अंडमान निकोबार द्वीप समूह की अनूठी जगह है. यह द्विपीय क्षेत्र एक समय में चोल साम्राज्य का नौसैनिक अड्डा हुआ करता था. आज ये हमारी रणनीति और विकास का आधार बनने के लिए तैयार है.

यह वही स्थान है जहां नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने तिरंगे को पहली बार फहराया था. यहीं पर सेल्यूलर जेल भी है जहां वीर सावरकर जी और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वतंत्र राष्ट्र के लिए संघर्ष किया था.

You can share this post!

पुतिन से एनएसए अजित डोभाल की चर्चा 

डॉक्टर मिलने नहीं आए तो धरने पर पहुंच गईं ममता, कहा-मैं आपके साथ हूं, मुझे पद की चिन्ता नहीं

Leave Comments