कांग्रेस संसद के देश तोड़ने वाले बयान पर राजनीति तेज ,भाजपा ने घेरा ,कांग्रेस बचाव की मुद्रा में
कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के दक्षिण भारत के लिए अलग राष्ट्र के बयान को लेकर राजनीति तेज हो गई है | भाजपा जहां हमलावर है वही कांग्रेस बचाव की मुद्रा में है
- Published On :
03-Feb-2024
(Updated On : 04-Feb-2024 02:34 pm )
कांग्रेस संसद के देश तोड़ने वाले बयान पर राजनीति तेज ,भाजपा ने घेरा ,कांग्रेस बचाव की मुद्रा में
कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के दक्षिण भारत के लिए अलग राष्ट्र के बयान को लेकर राजनीति तेज हो गई है | भाजपा जहा हमलावर है वही कांग्रेस बचाव की मुद्रा में है| कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा.
बयान पर बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डीके सुरेश भारत को तोड़ने की बात कर रहे हैं, उनके नेता राहुल गांधी चुप्पी साधे हुए हैं: उन्होंने कहा कि डीके सुरेश को एक मिनट भी सांसद बने रहने का अधिकार नहीं है, उन्होंने संविधान का उल्लंघन किया है रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी हम पर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हैं, लेकिन भारत को तोड़ने संबंधी डीके सुरेश की असंवैधानिक टिप्पणियों पर कुछ नहीं कहते .
वहीं इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खऱगे ने राज्यसभा में कहा, आज मैंने टीवी पर सुना कि उन्होंने बोला कि मैंने ऐसा नहीं कहा, मैं बोलना चाहूंगा कि कोई भी देश तोड़ने की बात करेगा तो मैं सहन नहीं करूंगा. ऐसे में नेता कांग्रेस का हो या फिर दूसरी पार्टी का हो. मैं कहता हूं कि कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक देश एक है.
दरअसल, कांग्रेस नेता डीके सुरेश ने 1 फरवरी को कहा कि अगर विभिन्न करों से एकत्रित धनराशि के वितरण के मामले में दक्षिणी राज्यों के साथ हो रहे अन्याय को ठीक नहीं किया गया तो दक्षिणी राज्य एक अलग राष्ट्र की मांग करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. सुरेश ने कहा, ‘आज हम इसकी निंदा नहीं करेंगे तो आने वाले दिनों में दक्षिण भारत के लिए एक अलग राष्ट्र का प्रस्ताव रखने की नौबत आ जाएगी.
Previous article
फ्रांस में भारत की यूपीआई सेवा से भुगतान, पीएम मोदी ने किया स्वागत
Next article
बंगाल का फर्जी निवास प्रमाण पत्र मामला,CBI की छापेमारी में चौंकाने वाले खुलासे ,CAPF में नियुक्तियों की भरमार
Leave Comments