Home / भारत

विशाखापत्तनम को पीएम मोदी की बड़ी सौगात: हरित हाइड्रोजन केंद्र और औषधि पार्क की नींव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

विशाखापत्तनम को पीएम मोदी की बड़ी सौगात: हरित हाइड्रोजन केंद्र और औषधि पार्क की नींव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में हरित हाइड्रोजन केंद्र और औषधि पार्क विशेष रूप से शामिल हैं। यह दौरा पीएम मोदी के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका आंध्र प्रदेश का पहला दौरा है।

विशाखापत्तनम में पीएम मोदी आज कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण, उद्घाटन और  शिलान्यास

प्रमुख परियोजनाएं और निवेश

  1. हरित हाइड्रोजन केंद्र:

    • विशाखापत्तनम में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा स्थापित यह केंद्र भारत के नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन का हिस्सा है।

    • 65,370 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस केंद्र से बड़े पैमाने पर ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन होगा।

    • यह केंद्र रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा और क्षेत्र को भविष्य की तकनीकों का हब बनाएगा।

  2. औषधि पार्क:

    • नक्कापल्ली में 1,877 करोड़ रुपये की लागत से बल्क ड्रग पार्क की स्थापना होगी।

    • यह पार्क 11,542 करोड़ रुपये के निवेश से 2,002 एकड़ भूमि पर तैयार किया जाएगा।

    • इससे 54,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है और यह भारत को दवा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

  3. रेलवे ज़ोन और अन्य परियोजनाएं:

    • विशाखापत्तनम में नई रेलवे परियोजनाओं की नींव रखी गई।

    • अन्य बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं पर भी फोकस किया गया।

पीएम मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आंध्र प्रदेश का विकास केंद्र सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होंने "स्वर्ण आंध्र एट 2047" पहल का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य को 2047 तक 2.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने आंध्र प्रदेश को तकनीकी नवाचार और हरित ऊर्जा का केंद्र बनाने पर जोर दिया।

विशाखापत्तनम के भविष्य की झलक
प्रधानमंत्री ने बताया कि ग्रीन हाइड्रोजन और दवा निर्माण के क्षेत्र में ये परियोजनाएं न केवल रोजगार के अवसर पैदा करेंगी, बल्कि आंध्र प्रदेश को वैश्विक मानचित्र पर एक प्रमुख स्थान देंगी। उन्होंने कहा, "आज विशाखापत्तनम हरित ऊर्जा और नवीकरणीय तकनीक का भविष्य है।"

जनता से संवाद और रोड शो
शिलान्यास और उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने रोड शो किया, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में करीब 1.5 लाख लोगों की भागीदारी रही।

पीएम मोदी का विजन
प्रधानमंत्री ने अपने दौरे से पहले सोशल मीडिया पर कहा था, विशाखापत्तनम के लोगों के बीच आकर हरित ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और दवा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए योगदान देना गर्व की बात है।

You can share this post!

कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला: जीडीपी ग्रोथ में गिरावट पर उठाए सवाल

भारत और मालदीव के बीच रक्षा सहयोग मजबूत करने पर चर्चा: राजनाथ सिंह और मोहम्मद घासन मौमून की मुलाकात

Leave Comments