अंबानी और अदानी को लेकर पीएम मोदी के आरोपों की जांच हो ;चिदंबरम
चिदंबरम ने पीएम मोदी के आरोपों को लेकर राहुल गांधी की जांच की मांग को सही ठहराया है
- Published On :
11-May-2024
(Updated On : 12-May-2024 01:31 pm )
अंबानी और अदानी को लेकर पीएम मोदी के आरोपों की जांच हो ;चिदंबरम
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने पीएम मोदी के उस बयान पर पलटवार पर किया है, जिसमें उन्होंने अदानी-अंबानी का नाम लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला था. चिदंबरम ने पीएम मोदी के आरोपों को लेकर राहुल गांधी की जांच की मांग को सही ठहराया है. चिदंबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'पीएम मोदी के आरोपों पर राहुल गांधी की जांच की मांग बिल्कुल सही है.

पीएम मोदी ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं कि दो बड़े उघोगपतियों ने टेम्पो में कैश भरकर कांग्रेस पार्टी को दिया है. चिदंबरम ने कहा, चूंकि ये आरोप पीएम मोदी ने खुद लगाए हैं इसलिए इन्हें बेहद गंभीरता के साथ देखा जाना चाहिए.राहुल गांधी ने इन आरोपों पर जांच की मांग की है और यह मांग पूरी तरह से वाजिब है. पीएम मोदी पिछले 24 घंटों से चुप क्यों हैं. वित्त मंत्री जांच की मांग के सवाल पर जवाब क्यों नहीं दे रही हैं.
Previous article
एक बार अगर छोटा निकल गया तो मेरे सिवाय किसी के बाप की नहीं सुनता;ओवैसी
Next article
वो कहते हैं पाकिस्तान के पास एटम बम है; पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला
Leave Comments