Home / भारत

नीरज चोपड़ा ने पूरा किया अपना वादा, पीएम मोदी को खिलाया मां के हाथ का बना चूरमा, पीएम ने लिखी चिट्ठी

पेरिस ओलंपिक के समय पीएम मोदी ने कही थी चूरमा खिलाने की बात

नई दिल्ली। जब नीरज चोपड़ा ओलंपिक में मेडल जीत कर आए थे तो पीएम मोदी ने उनसे एक फरमाइश की थी। नीरज ने इसे पूरा किया और अपनी मां के हाथ का बना चूरमा पीएम को खिलाया। पीएम मोदी ने चूरमा खाने के बाद नीरज की मां को एक चिट्ठी लिखी,जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है।

उल्लेखनीय है कि पेरिस ओलंपिक में जाने से पहले पीएम मोदी ने भारतीय एथलीटों के साथ चर्चा में नीरज से चूरमा लाने की फरमाइश की थी। उस वक्त नीरज ने पीएम मोदी से कहा था कि सर चूरमा लेकर आएंगे इस बार। पिछली बार दिल्ली में चीनी वाला चूरमा था, लेकिन आपको हरियाणा का देसी घी और गुड़ का चूरमा खिलाएंगे। तब पीएम ने कहा था कि मुझे तो तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है।

पीएम ने लिखा नवरात्रि से पहले मिला मां का प्रसाद

चूरमा खाने के बाद पीएम मोदी ने नीरज की मां सरोज को एक पत्र लिखा। इसमें उन्होंने लिखा कि जमैका के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के अवसर पर आयोजित भोज में मुझे नीरज से मिलने का अवसर मिला। उनसे चर्चाओं के बीच मेरी खुशी तब और बढ़ गई, जब उन्होंने मुझे आपके हाथों से बना स्वादिष्ट चूरमा दिया। आज इस चूरमे को खाने के बाद आपको पत्र लिखने से खुद को रोक ना सका। आपके अपार स्नेह और अपनेपन से भरे इस उपहार ने मुझे मेरी मां की याद दिला दी। पीएम ने आगे लिखा, मां शक्ति, वात्सल्य और समर्पण का रूप होती है। यह संयोग ही है कि मुझे मां का ये प्रसाद नवरात्र पर्व के एक दिन पहले मिला है। मैं नवरात्रि के इन नौ दिनों में उपवास करता हूं। एक तरह से आपका ये चूरमा मेरे उपवास के पहले मेरा मुख्य अन्न बन गया है।

You can share this post!

गांधी जयंती पर पीएम मोदी ने बच्चों संग लगाई झाड़ू, कहा-हमारा हर प्रयास स्वच्छता से संपन्नता के मंत्र को मजबूत करेगा

सद्गुरु जग्गी वासुदेव को सुप्रीम कोर्ट से राहत, ईशा फाउंडेशन के खिलाफ पुलिस जांच पर रोक

Leave Comments