अमेरिका के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी इस दौरान चौथे क्वाड नेताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
- Published On :
19-Sep-2024
(Updated On : 19-Sep-2024 10:42 am )
अमेरिका के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी इस दौरान चौथे क्वाड नेताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसकी मेजबानी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन करेंगे.क्वाड समिट में नेता पिछले एक साल के हुए कामों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इंडो-पैसिफिक यानी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देशों के विकास लक्ष्यों को पूरा करने में सहायता करने के लिए आने वाले वर्ष के लिए एजेंडा तय करेंगे.

साल 2025 में होने वाले क्वाड सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा. भारतीय विदेश मंत्रालय ने ये जानकारी दी. क्वाड समूह में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.पीएम मोदी 22 सितंबर को न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे
अमेरिका में स्थित विभिन्न कंपनियों के सीईओ से बात करेंगे इसके अलावा पीएम मोदी 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में समिट ऑफ द फ्यूचर को संबोधित करेंगे
Previous article
वन नेशन वन इलेक्शन पर मोदी कैबिनेट की मुहर, रामनाथ कोविंद ने सौंपी थी रिपोर्ट, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल
Next article
अगले हफ्ते पीएम मोदी से होगी मुलाकात;डोनाल्ड ट्रंप
Leave Comments