नई दिल्ली। डोमिनिका की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मोदी को गुयाना में जल्द ही आयोजित होने वाले भारत-कैरीकोम सम्मेलन के दौरान यह सम्मान दिया जाएगा। डोमिनिका की राष्ट्रपति सिलवेनी बर्टन प्रधानमंत्री मोदी को इस सम्मान से सम्मानित करेंगी। भारत-केरीकोम सम्मेलन 19 नवंबर से 21 नवंबर 2024 के बीच गुयाना के जॉर्जटाउन में आयोजित होगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में फरवरी 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को कोरोना वैक्सीन एस्ट्राजेनेका की 70 हजार डोज की आपूर्ति की थी। प्रधानमंत्री मोदी की इसी उदारता को पहचानते हुए डोमिनिका की सरकार ने उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने का फैसला किया है। भारत ने डोमिनिका को स्वास्थ्य, शिक्षा और आईटी के क्षेत्र में भी काफी मदद की है। डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्कर्मिट ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके देश का सच्चा दोस्त करार दिया है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने वैश्विक स्वास्थ्य संकट के समय डोमिनिका के लोगों की मदद की। इससे पहले भी पीएम मोदी को कई देशों का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल चुका है।
Leave Comments