Home / भारत

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को घेरा 

पीएम मोदी बोले, आज बंगाल की स्थिति पूरा देश देख रहा है. मां, माटी, मानुष के ढोल पीटने वाली टीएमसी ने संदेशखाली की बहनों के साथ जो किया है, वो देखकर पूरा देश दुखी है

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को घेरा 

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के आरामबाग में शुक्रवार को एक रैली को संबोधित किया.  रैली में पीएम मोदी ने संदेशखाली का मुद्दा उठाया. संदेशखाली में बीते दिनों महिलाओं ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके सहयोगियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

TMC ने दुस्साहस की सारी हदें पार कर दीं...', संदेशखाली मामले पर भड़के पीएम  मोदी - India TV Hindi

पीएम मोदी बोले, आज बंगाल की स्थिति पूरा देश देख रहा है. मां, माटी, मानुष के ढोल पीटने वाली टीएमसी ने संदेशखाली की बहनों के साथ जो किया है, वो देखकर पूरा देश दुखी है. आक्रोशित है. मैं कह सकता हूं कि राजा राम मोहन राय की आत्मा जहां कहीं भी होगी, इन लोगों के कारनामों को देखकर अत्यंत दुखी हुई होगी. क्योंकि इन लोगों ने संदेशखाली में जो किया, राजा राम मोहन राय की आत्मा आज रोती होगी.पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी के नेता ने संदेशखाली में बहन, बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दीं.

PM Narendra Modi attacks CM Mamata banerjee and INDIA Bloc over  Sandeshkhali case west bengal | पीएम मोदी का संदेशखाली को लेकर सीएम ममता और  INDIA ब्लोक पर हमला, कहा- 'देश गुस्से

संदेशखाली के मुद्दे पर बीजेपी बंगाल में आक्रामक रही है. इसका ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी बोले, जब संदेशखाली की बहनों ने अपनी आवाज बुलंद की, जब ममता दीदी से मदद मांगी तो बदले में इन लोगों को क्या मिला. मुख्यमंत्री दीदी, बंगाल सरकार टीएमसी नेता को बचाने के लिए जो भी कर सकती  थी, पूरी शक्ति लगा दी. बीजेपी नेताओं ने माताओं, बहनों के सम्मान में लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा,मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए धरने पर बैठ जाती हैं. मोदी इनकी मनमानी चलने नहीं दे रहा. इसलिए टीएमसी मुझे दुश्मन नंबर-1 मानती है. मैं लड़ाई लड़ता हूं तो सही करता हूं न? मेरी गारंटी है कि लूटने वालों को लौटना पड़ेगा. ये मोदी छोड़ने वाला नहीं है.

 

You can share this post!

कर्नाटक; जाति  जनगणना रिपोर्ट; सीएम सिद्धारमैया को सौंपी 

गुरदासपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का नहीं इरादा; युवराज सिंह 

Leave Comments