पीएम मोदी ने की पुतिन और जेलेंस्की से बात
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. पीएम मोदी ने इन दोनों नेताओं से किसी समस्या के समाधान के लिए बातचीत और कूटनीति का रास्ता अपनाने के भारत के पुराने रुख़ को दोहराया.यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर किए एक पोस्ट में शांति समझौते के लिए भारत के समर्थन के लिए पीएम मोदी का आभार जताया.
पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की और उन्हें पांचवीं बार राष्ट्रपति बनने की बधाई दी.इन दोनों नेताओं ने भारत और रूस के बीच ख़ास और रणनीतिक साझेदारी को आने वाले सालों में और मजबूत करने पर सहमति जताई.दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार रखे.
Leave Comments