चीन से सीमा विवाद सुलझाने पर बोले पीएम मोदी
अमेरिकी मैगजीन न्यूजवीक को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा- हमें चीन के साथ तत्काल बात करके सीमा विवाद जल्द सुलझा लेना चाहिए
- Published On :
11-Apr-2024
(Updated On : 14-Apr-2024 12:20 pm )
चीन से सीमा विवाद सुलझाने पर बोले पीएम मोदी
देश में जल्द लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद पर बात की है.अमेरिकी मैगजीन न्यूजवीक को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा- हमें चीन के साथ तत्काल बात करके सीमा विवाद जल्द सुलझा लेना चाहिए.पीएम मोदी ने चीन के साथ रिश्तों पर कहा, जो देश अपनी सप्लाई चेन में विस्तार देखना चाहते हैं उनके लिए भारत स्वाभाविक पसंद है.

इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि चीन और भारत को जल्द से जल्द लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएसी का मसला सुलझा लेना चाहिए.पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लिए चीन के साथ संबंध महत्वपूर्ण हैं और इसलिए दोनों को लंबे वक्त से चल रही इस स्थिति को जल्द से जल्द सुलझाना चाहिए.इसके अलावा इंटरव्यू में मोदी ने जम्मू कश्मीर, महिलाओं, चुनाव और आर्थिक विकास जैसे मुद्दों पर बात की.
Previous article
पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होने देंगे सीएए, एनआरसी और समान नागरिक संहिता;ममता बनर्जी
Next article
रामेश्वरम कैफे विस्फोट: गिरफ्त में मास्टरमाइंड सहित दो आरोपी
Leave Comments