Home / भारत

एनएक्सटी कॉन्क्लेव में बोले पीएम मोदी-लुटियन जमात और खान मार्केट गैंग पर आश्चर्य होता है

पीएम मोदी ने कहा-आज दुनिया की नजर भारत पर, सब यहां आना चाहते हैं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में एनएक्सटी कॉन्क्लेव में शामिल हुए। पीएम मोदी ने कहा कि अंग्रेजों के बनाए ड्रैमेटिक परफॉर्मेंस एक्ट पर दिल्ली के पॉश इलाके में रहने वाले लोग क्यों खामोश रहे। अंग्रेजों का बनाया ये कानून हमारी सरकार ने हटाया। 70 साल तक हमने कानून झेला। मुझे उस समय की सरकारों के बारे में कुछ नहीं कहना, लेकिन मुझे लुटियंस जमात और खान मार्केट गैंग पर आश्चर्य होता है।

मोदी ने कहा कि एक कानून था- ड्रामेटिक परफॉर्मेंस एक्ट। ये कानून अंग्रेजों ने 150 साल पहले बनाया था। अंग्रेज चाहते थे कि थिएटर और ड्रामे का इस्तेमाल उनके खिलाफ हो। इस कानून में प्रावधान था कि सार्वजनिक जगह पर 10 लोग डांस करते मिल जाएं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। देश के आजाद होने के 75 साल तक यह कानून चलता रहा यानी शादी के दौरान 10 लोग डांस कर रहे हों, तो पुलिस उन्हें अरेस्ट कर सकती थी। ये कानून हमारी सरकार ने हटाया। 70 साल तक हमने कानून झेला। मुझे उस समय की सरकारों के बारे में कुछ नहीं कहना, लेकिन मुझे लुटियंस जमात और खान मार्केट गैंग पर आश्चर्य होता है। ये लोग 75 साल तक ऐसे कानून पर चुप क्यों थे। ये लोग जो आए दिन कोर्ट जाते रहते हैं, जनहित याचिका के ठेकेदार बने फिरते हैं, वे क्यों चुप थे? तब इन्हें लोगों की स्वतंत्रता का ध्यान नहीं रहता था।

भारत को जानना चाहती है दुनिया

पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया की नजर भारत पर है। दुनिया भर के लोग भारत आना चाहते हैं, भारत को जानना चाहते हैं। आज भारत दुनिया का वो देश है, जहां पॉजिटिव न्यूज लगातार क्रिएट हो रही है। न्यूज मैन्युफैक्चर नहीं करना पड़ रही है, जहां हर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। 26 फरवरी को ही प्रयागराज में एकता का महाकुंभ संपन्न हुआ है, पूरी दुनिया हैरान है कि कैसे लोग एक नदी के तट पर स्नान करने आते हैं।

कॉफी, दवाइयों की दुनिया में चर्चा

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की कॉफी भी लोकल से ग्लोबल हो गई है। भारत दुनिया का सातवां सबसे बड़ा कॉफी एक्सपोर्टर बन गया है। आज भारत के मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, भारत में बनी दवाइयां अपनी ग्लोबल पहचान बना रही है और इन सबके साथ ही एक और बात हुई है। भारत कई सारे ग्लोबल इनिशिएटिव को लीड कर रहा है। हाल ही में मुझे फ्रांस में एआई एक्शन समिट में जाने का मौका मिला। दुनिया को एआई फ्यूचर की तरफ ले जाने वाली इस समिट का होस्ट भारत था। अब इसको होस्ट करने का जिम्मा भारत के पास है।

You can share this post!

ईपीएफ पर बड़ी खबर: 2024-25 के लिए 8.25% ब्याज दर बरकरार, 

गृहमंत्री अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग में कहा-8 मार्च से खोल दें मणिपुर के सारे रास्ते, कोई अवरोध पैदा करे तो करें कठोर कार्रवाई

Leave Comments