Home / भारत

पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में पाकिस्तान पर साधा निशाना, कहा-किसी भी आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े होते हैं

पीएम मोदी ने कहा कि पहले हमारे और चीन के बीच संघर्ष का कोई इतिहास नहीं मिलता

नई दिल्ली। मशहूर पॉडकास्टर और एआई रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है। मोदी ने कहा कि कहीं भी आतंकी हमले होते हैं तो उसके तार पाकिस्तान से जुड़ते हैं। उम्मीद है पाकिस्तान को अक्ल आएगी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत शांति के लिए प्रतिबद्ध है। ओसामा बिन लादेन ने पाकिस्तान में शरण ली। पाकिस्तान की जड़ में आतंकवाद है। पाकिस्तान ने भारत से संघर्ष का रास्ता चुना है। पॉडकास्ट में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में भी काफी चर्चा की।  उन्होंने बताया कि कैसे ट्रंप ने उनकी दोस्ती गहरी हो गई. पीएम मोदी ने 2019 के अमेरिकी दौरे को याद करते हुए कहा कि हाउडी मोदी कार्यक्रम जब मैं मंच पर बोल रहा था तो ट्रंप मुझे सुन रहे थे। भाषण खत्म करके जब मैं उनके पास गया और कहा कि हम साथ में स्टेडियम का चक्कर लगाते हैं तो वह तुरंत तैयार हो गए और मेरे साथ चल पड़े। ऐसा करना आसान नहीं था, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर कई प्रोटोकॉल होते हैं। इस समय मैंने समझा कि ट्रंप में खुद निर्णय लेने की क्षमता है। मैं भारत फर्स्ट वाला हूं वो अमेरिका फर्स्ट वाले हैं।

भारत-चीन संबंध पर भी खुलकर बोले

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और चीन का संबंध आज का नहीं है। दोनों पुरातन संस्कृति हैं। मॉडर्न वर्ल्ड में भी हम लोगों की भूमिका है। इतिहास को देखें तो भारत और चीन सदियों तक एक-दूसरे से सीखते रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पहले के सदियों में हमारे और चीन के बीच संघर्ष का कोई इतिहास नहीं मिलता है। हमेशा हम दोनों देश एक-दूसरे से सीखते रहते थे। पीएम मोदी ने कहा कि चीन के साथ हमारा सीमा विवाद चलता रहता है। साल 2020 में सीमा पर जो घटनाएं घटी, उस वजह से हमारे बीच दूरियां बढ़ गई। अभी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मेरी मुलाकात हुई। उसके बाद से सीमा पर की स्थिति में सुधार हो चुका है।

गोधरा एक अकल्पनीय त्रासदी

पीएम मोदी ने गोधरा ट्रेन की घटना को अकल्पनीय त्रासदी करार दिया और इसे 2002 के गुजरात दंगों के लिए चिंगारी का बिंदु बताया। पीएम मोदी ने कहा कि उस वक्त केंद्र में विपक्ष की सरकार थी। उन्होंने हमारे खिलाफ इन झूठे मामलों में हमें सजा दिलाने की पूरी कोशिश की। पीएम मोदी ने कहा, उनके प्रयासों के बावजूद, न्यायपालिका ने पूरे घटनाक्रम का विस्तार से विश्लेषण किया? आरोपियों को सजा मिल चुकी है।

You can share this post!

पवन कल्याण के हिंदी बयान पर भड़के प्रकाश राज, बोले- 'हम पर भाषा मत थोपिए'

अप्रैल में श्रीलंका दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, द्विपक्षीय समझौतों को देंगे अंतिम रूप

Leave Comments